जलाभिषेक अंतर्गत ग्रामसभा व तालाब का भूमिपूजन कार्यक्रम
लालबर्रा :-लालबर्रा नगर मुख्यालय की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जलाभिषेक के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत कार्यालय लालबर्रा में ग्राम सभा का आयोजित हुई जिसमे उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण सम्बन्धी जानकारी दी गई, उपस्थित जनों को वर्षा जल को रोकने, व्यर्थ बहने वाले पानी को बचाने, सभी घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शोकपिट गड्डा बनाने सहित जल संग्रहण करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीस खान ने बताया कि प्रदेश शासन व जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट जिले में लगभग 200 तालाब एक साथ स्वीकृत किये गए हैं जिसमे ग्राम पंचायत का आमाटोला स्थित खाम तालाब भी शामिल हैं जिसका आज भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीस खान, सचिव राजेन्द्र बांगरे, सहायक सचिव कृष्णा पंचेश्वर सहित ग्राम पंचायत का स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।